Terms & Condition

E-Package Of True Helpful Inspirations.(epothi)

हम आपको हिन्दी भाषा मे सार्थक और प्रेरणादायक सामग्री प्रदान करते है। जिसमे प्रेरणादायक उद्धरण, जीवन समृृद्ध कहानियॉं, मूल्यवान विचार, व्यक्तिगत विकास संस्थान, स्वास्थ्य और कल्याण युक्तियॉं, कैरियर मार्गदर्शन और बहुत कुछ शामिल है। ये सब हम विभिन्न स्रोतों से एकत्रित कर आपको इस ''ई-पोथी'' बेवसाइट के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध करवाते है। किसी भी जानकारी की पूर्णता या सटीकता के बारे में कोई पुष्टि या अभ्यावेदन नहीं करते है, बेवसाइट की जानकारी का उपयोग केवल एक मार्गदर्शन के रूप में किया जाना चाहिए, इसे पेशेवर या अन्य किसी भी सलाह के विकल्प के रूप में भरोसा नहीं करना चाहिए। इस ''ई-पोथी'' बेवसाइट या उससे जुड़ा हुआ कोई भी समूह इस संबंध में किये गए कार्यों के उत्तरदायित्व हेतु जिम्मेवार नहीं है। इस ''ई-पोथी'' बेवसाइट पर किसी भी प्रकार की नवीनतम सूचना/जानकारी देखने के पश्चात आप उक्त नवीनतम सूचना/जानकारी को उससे संबंधित विभागीय अधिकारिक (Official) वेबसाइट पर अवश्य जांच कर लेवे। क्योंकि किसी भी नवीनतम सूचना/जानकारी में संबंधित विभाग द्वारा कभी भी कोई परिवर्तन अथवा परिवर्धन किसी भी समय किया जा सकता है। जिसको लेकर व्यक्ति स्वयं अपने स्तर पर अवश्य जांच पड़ताल कर लेवे। यदि इस ''ई-पोथी'' बेवसाइट पर कोई भी सूचना अथवा जानकारी गलत पाई जाती है, तो साईट एडमिन की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसलिए किसी भी सूचना अथवा जानकारी को उससे संबंधित विभागीय अधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जांच पड़ताल करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा इस ''ई-पोथी'' बेवसाइट पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन के संबंध मे पैसे भेजने, कोई भी खर्च उठाने या किसी भी वादे-दावे पर अमल करने से पहले स्वंय अपने स्तर पर पुछताछ करने और उचित परामर्श लेने की सलाह दी जाती है। इस बेवसाइट पर विज्ञापनदाताओं के उत्पादों और सेवाओं को लेकर किए गए दावे/प्रस्तुतीकरण के लिए ये ''ई-पोथी'' बेवसाइट जिम्मेदार नहीं है।