अपनी मंजिल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,
क्योंकि आपकी मंज़िल की अहमियत
जितना आप जानते हो,
उतनी और कोई नही जानता।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे,
दिल ऐसा रखो कि किसी को दुःखी न करे,
रिश्ता ऐसा रखो की उसका अंत न हो।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
शब्द में धार नही,
बल्कि आधार होना चाहिए,
क्योंकि जिन शब्दों में धार होती है,
वो मन को काटते हैं,
जिन शब्दों में आधार होता है,
वो मन को जीत लेते हैं।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
परमात्मा ने हमें ये हाथ
केवल प्रार्थना के लिए ही नही,
बल्कि मेहनत के लिए भी दिए हैं।
केवल हाथों को जोड़े रखने से
कुछ नही मिलने वाला,
हमें इनका इस्तेमाल
मेहनत करने में करना होगा।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
हमारी कमाई हुई संपत्ति का बंटवारा
कोई भी कर सकता है,
लेकिन हमारे कर्मों का बटवारा
कोई नही कर सकता,
हमारे द्वारा किए हुए
कर्मों का फल हमें ही मिलेगा।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
दीपक कभी बोलता नही,
उसका प्रकाश ही परिचय दे देता है।
ठीक उसी प्रकार
आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
बस अच्छे कर्म करते रहें,
वही आपका परिचय देंगे।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
जीवन में
एक बात तो तय है,
कि हमारे अनुसार
तय कुछ भी नहीं है...
और जो तय है
उसका हमें
आभास भी नही है...!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
जिंदगी में कभी भी
अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है
तो अपने ही वजन से डूब जाता है।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
अपनी पीड़ा के लिए
संसार को दोष मत दो,
बल्कि अपने मन को समझाओ
क्योंकि तुम्हारे मन का परिवर्तन ही
तुम्हारे दुःखों का अंत है।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
ज़िंदगी अगर आपको पीछे खींच रही है,
तो समज लेना की आप बहुत आगे जाने वाले हो,
क्यूंकि धनुष्य बाण को दूर फेकने के लिए,
उसे पहले बहुत जोर से खींच ना पड़ता है...!!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
दुनिया में दुध का धुला कोई नहीं है,
कमियाँ सबमें संभव है।
इसीलिए दूसरों की कमीयाँ न देखें
क्योंकि इससे हम कमजोर हो जाएंगे।
वहीं दूसरों में विशेषताएं देखेंगे
तो आप विशिष्ट हो जाएंगे..!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
जो राजा की तरह सोचता है,
उसे वक़्त कितना भी कमज़ोर कर ले
वह वक़्त को हरा कर राजा बन ही जाता है...
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
अच्छा करोगे तो वक्त भी
पूरा साथ देगा,
बुरा करोगे तो संभलने के लिए
वक्त का एक पल भी नहीं मिलेगा…!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
अगर आप सपनों को
पूरा करना चाहते हैं तो,
धीमे हो जाए,
शांत हो जाए,
चिंता मत करे,
जल्दी मत करे,
जीवन की प्रक्रिया पर भरोसा करे
जो होगा सब अच्छा होगा..!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
आजकल के संसार में लोगों के जीवन में
दिखावा अधिक और वास्तविकता कम है,
ऐसे व्यर्थ के प्रदर्शन से बचें,
क्योंकि इसमें जीवन का वास्तविक आनंद नहीं है...!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
बहुत से लोग तुम्हारी
हार का इंतजार कर रहे है,
जिन्हें तुम्हारी हार से
अंदर ही अंदर खुशी होगी।
किसी भी कीमत पर
हारने को राजी मत होना।
अपना सब कुछ दाव पर लगा देना।
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
एक छोटी सी चीटी
आपके पैर को काट सकती है;
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते!
इसलिए जीवन में
किसी को छोटा ना समझें;
वह जो कर सकता है,
शायद आप ना कर पायें.!!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
किसी की जुबान बोलती है,
किसी की नीयत बोलती है,
किसी का पैसा बोलता है,
किसी का समय बोलता है,
किसी का पद बोलता है,
परंतु जीवन के अंत में ईश्वर के सामने तो बस व्यक्ति का कर्म बोलता है...!
✳️✳️✳️✳️✳️✳️❇️
