मोबाइल फोन से जुड़े बेहद रोचक तथ्य जानें। Know very interesting facts related to mobile phones.

मोबाइल फोन से जुडे़ रोचक तथ्य की बात करे तो मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है जिसने हर इंसान के जीवन पर अपनी छाप छोडी है। इसने जीने के अंदाज को ही बदल दिया है। सबसे पहले ग्राम बेल ने दूरभाष (टेलीफोन) का आविष्कार किया जो उस समय मे बहुत बड़ा आविष्कार था जो अपने समय के साथ साथ चलता-फिरता मोबाइल फोन हो गया। इस चलते-फिरते दुरभाष अर्थात मोबाईल को कई नामो से जाना पहचाना जाता है जैसे सेलफोन, हैडफोन,सेलुलर फोन, सेल, वारयलेस फोन, मोबाईल फोन इत्यादि। इसको हिन्दी भाषा मे चलता-फिरता दुरभाष यंंत्र कहते है। आज के इस दौर मे यही मोबाइल फोन इंसान का अभिन्न अंग बन गया है। जिसके कारण आज के युग मे हर इंसान अपना अधिकतम समय मोबाइल फोन के साथ ही व्यतित कर रहा है।    

https://www.epothi.in/

        आज के युग मे अधिकतर लोगो का दिन मोबाइल फोन से ही शुरू होता है और मोबाइल फोन पर ही खत्म हो जाता है। क्योकि इस आधुनिकता के दौर मे मोबाइल फोन के जरिये बहुत से कार्य चन्द मिनटोंं मे निपटा दिये जाते है। मोबाइल की मदद से घर बैठे ही किसी से भी सम्पर्क किया जा सकता है और विडियो कॉल करके उसे देख भी सकते है। किसी भी प्रकार का टैक्स्ट मैंसेज/वाइस रिकार्ड मैंसेज भेज या प्राप्त कर सकते है। इन्टरनेट के जरिये ढेर सारी जानकारी सूचनाऐं पा सकते है। यहां तक कि पैसो का भी लेन देन भी अब मोबाइल के जरिये होने लगा है। हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी मे मोबाइल फोन एक सच्चा साथी बन चुका है। तो आइऐ आज हम आपको इस चलते-फिरते दुरभाष यंत्र अर्थात मोबाइल फोन से जुड़े बेहद रोचक तथ्यों के बारे मे बताते है। 

मोबाइल फोन से जुड़े रोचक तथ्य

1- दुनिया का पहला मोबाइल फोन " Motorola Dyna TAC 8000X" था। जिसका आविष्कार "Martin Cooper" ने 2 अप्रैल 1993 मे किया था जो कि कम्पनी के सीनियर कर्मचारी थे।

2- मोबाइल पर पहली फोन कॉल 3 अप्रैल 1973 मे Martin Cooper ने Dr. JoelS.Engel को की थी।

3- Neil Papworth ने मोबाइल फोन से पहला मैसेंज "MERRY CHRISTMAS" लिखकर भेजा था।

4- वर्ष 1997 मे Philippe Kahn ने फोन से पहली फोटो खींचकर अपनी बेटी Sophie काे भेजी थी, इन्होने ही पहले कैमरे वाले फोन का आविष्कार किया था। 

5- दुनियां मे सबसे पहला टच स्क्रीन मोबाइल फोन IMB Simon था। इससे सन् 1993 मे बनाया गया।

6- इतिहास मे सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल Nokia 1100 और Nokia 1110 है। जिसको क्रमश: 2003 व 2005 मे लॉच किया गया था।

7- दुनियां का सबसे मजबुत मोबाइल sonim xp3300 है। इस मोबाइल का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्डे रिकार्ड मे शामिल है। इस मोबाइल को 25 मीटर की उंचाई से कंक्रीट वाली जगह फेंका गया था, फिर भी वह पूरी तरह से सुरक्षित था। 

8- अगर आप मोबाइल को सामान्य से अधिक स्पीड से चार्ज करना चाहते हो, तो आप मोबाइल को एरोप्लेन मोड़ में रखकर चार्ज कर सकते हैं।

9- नब्बे प्रतिशत युवा पीढ़ी अपने मोबाइल को 24 घंटे अपने नजदीक रखते हैं।

10- मोबाइल फोन की लत को नोमोफोबिया कहते हैं। यह इस बात डर है कि कहीं आपका फोन खो ना जाए या तुम्हें अपने स्मार्टफोन के बिना रहना ना पड़े इस बिमारी से ग्रस्त लोगों को नोमोफोब कहते हैं।

11- मलेशिया में मोबाइल फोन से टेक्स्ट मैसेज करके तलाक देना कहानी तौर पर मान्य है।

12- दुनिया के 80% आबादी के पास मोबाइल फोन है और 90 फीसदी युवा अपना फोन 24 घंटे अपने पास ही रखते हैं।

13- मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग अपना 49% टाइम गेम में और 30% टाइम सोशल नेटवर्किंग में गुजरते हैं।

14- एक महीने में आपका फोन का बिल कितना आता है ? एक से दो हजार तक ना ?  लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे बड़ा फोन बिल एक लाख 42 हजार पाउंड यानी एक करोड़ 34 लाख 57 हजार का था। यह बिल फ्लोरिडा की महिला सेलिना आरोंस के नाम आया था।

15- दुनिया का 70% मोबाइल फोन चाइना में मनाया जाता है।

16- आदमी एक दिन में औसतन 100 से ज्यादा बार मोबाइल फोन को अनलॉक करता है।

17- मोबाइल फोन रेडिएशन अनिंद्रा सरदर्द और भ्रम पैदा कर सकते हैं।

18- टॉयलेट हैंडल से 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया मोबाइल फोन पर होता है।

19- 99% Mobile malware  ( मैलवेयर-गओपनईय जानकारियों को चुराने वाला साफ्टवेर्स) Android User को Target करता है। यानि आप Android Phone Use करते हैं, तो आपकों सिक्योरिटी के प्रति सजग रहना चाहिए।

20- ब्रिटेन में प्रति वर्ष एक लाख से भी ज्यादा मोबाइल फोन Toilet  में गिर जाते है।

21- अगर आप स्मार्टफोन को जरूर से ज्यादा उसे यूज करते हो तो आपको स्मार्टफोन के रेडिएशन से सर में दर्द और याददाश्त जाने का खतरा बढ़ जाता है। जिससे आपकी लाइफ खराब हो सकती है।

22- जापान में 90% लोग waterproof  मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जापान में लोग नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

23- मोबाइल से मैसेज करने के मामले में पूरी दुनिया में फिलीपीन सबसे आगे यहां पर रोज 1.4 बिलियन टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं। पहले यहां पर मोबाइल से टैक्स्ट मैसेज करने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाता था। लेकिन बाद में मैसेज के लिए नाम मात्र का चार्ज देना पड़ता है।

24-  दुनिया का पहला वाॅइस मेल 1983 में भेजा गया था तब मोबाइल से इंटरनेट चलाना सम्भव नहीं था।

25- दुनिया में Mobile Phone Use करने वालों में से 90% लोग फ़ोन पर आयें टेक्स्ट मैसेजेस को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं।

26- दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश पहले स्थान पर चीन और दुसरे स्थान पर भारत है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

$ads={1}

$ads={2}

Contact Form