चुटकुले की दुनिया। World of jokes

हँसी एक सार्वभौमिक भाषा है जो सांस्कृतिक बाधाओं को पार करती है और लोगों को एक साथ लाती है। कॉमेडीके क्षेत्र में, चुटकुले आनंद और मनोरंजन के क्षण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पोस्ट मे हम चुटकुले की दुनिया में उतरेंगे और खुब हँसी का आनन्द लेते हुऐ ठहाके लगायेगे। इस असंख्य मौज-मस्ती (मनोरंजक), हँसी की फुव्वार (हँसी-प्रेरक), हास्य (चुटकुले) का आनंद लें जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाते हैं।


                  चुटकुले (चुटकुले) समाज में एक विशेष स्थान रखते हैं, मनोरंजन का स्रोत प्रदान करते हैं और हंसी और खुशी के क्षण पैदा करते हैं। लोगों को जोड़ने, जीवन की कठिनाइयों के बीच राहत की भावना प्रदान करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करने की उनकी क्षमता उन्हें मानवीय अनुभव का एक अमूल्य पहलू बनाती है। चाहे वह मजाकिया वन-लाइनर हो, कथा-आधारित चुटकुला हो, या स्थितिजन्य हास्य हो, चुटकुले चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, दूरियों को पाटते हैं और खुशी की साझा भावना को बढ़ावा देते हैं। तो आइए हम हँसी की शक्ति को अपनाएँ ओर आनन्द ले।

अंंकल- बेटा ये क्या हुआ, पैर मे चोट कैसे लगी पप्पू- कुछ नही अंकल, बाइक चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया अंकल- ओह हो दवा दारू ली या नही पप्पू हां अंकल दारू बाईक चलाने से पहले ली थी, अभी दवा लेने जा रहा हॅू।




पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना.....कुछ दिन बात.... पिता- तुम्हारें रिजल्ट का क्या रहा चिंटू... चिंन्टू - दिमाग खराब मत करो रमेश- तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो। दे जूते...दे चप्पल.....दे जूतें।






टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? स्टुडेंट(पप्प)- भावना। टीचर- कैसे ? स्टुडेंट- क्योकि सब इसमे बह जाते है टीचर बेहोश।





Tacher :- छोटी मधुमक्ख़ी तुम्हे क्या देती है ? पप्पू:-"Honey" Tacher :- and पतली ? पप्पू:-"Millk" Tacher :- और मोटी भैंस ? पप्पू:-"Home Work" ले लप्पड़... दे... थप्पड़


पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा मीटिंग मे हॅू, बाद फोन करता हॅू थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया... पड़ोसन- क्या आप फ्री हो, डिस्टर्ब तो नही किया ? पति बोलिए, हुकम किजिए. पड़ोसन- मुझे कोई काम नही, पर आपकी पत्नी को काम है लो बात किजिए. पत्नी- शाम को घर आओं तो Iodex लेते आना।



बैंक की कैसियर खिड़की पर खड़े आदमी को कैसियर ने कहा पैसे नही है ग्राहक- और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में कैसियर ने खिड़की मे से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा साले बैंक मे तो है तेरे खाते मे नही है भिखारी



जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नही चला रहे थे? कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था। जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नही चला सकता।




एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था ? दुसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुआ बोला- भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हाे रहे... तो मै धक्का लगाऊ.. ?





एक खरगोश रोज़ एक लोहार की दुकान पर जाता और पुछता ''गाजर'' है ??? लोहार इंंकार कर देता। एक दिन लोहार को बहुत गुस्सा आया और उसने पकड़कर खरगोश के दांत तोड़ दिए। और कहा- अब तू ''गाजर'' खा के दिखा ? फिर ? फिर क्या अगले दिन खरगोश आया और पूछने लगा- '' गाजर का हलवा है ??? '' इसे कहते हैं Positive attitude



दो औरतें बातें करती जा रही थीं...... पहली- पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए...!! दूसरी- हां बहन, पैसे वाले तो कहीं पर भी जा सकते हैं...!!




लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे..? रिक्शावाला- मैडम बीस रूपये... लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए) - स्टेशन के बीस रूपये...? रिक्शावाला - हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमिटर है यहां से... लड़की(हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन...!! रिक्शावाला - मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए...!!!



एक राजा ने ज्योतिषी को 'बुलाया और बुलाते ही जेल में डाल दिया ज्योतिषी:- मेरा गुनाह क्या है ? राजा:- यही कि अगर तुम्हें अपना भविष्य पता होता तो तुझ आते....



देश के युवाओं के लिए एक संदेश। अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो, क्योंंकि अगर शादी हो गई तो तुम देश क्या, टीवी का चैनल भी नही बदल पाओगे।



एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी। जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला, 'थोड़ा पास होकर बैठोे, अभी एकऔर बैठ सकती है।' फिर क्या था... मण्डप मे ही दे चप्पल दे चप्पल..



मित्रों मे ऐसी कौनसी विशेषता है, जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है...? उत्तर मिला... मित्र सिर्फ मित्र होते हैं, वे सगे, चचरे, ममेरे, फुफेरे, मौसेरे और सौतेले नही होते हैं।



पप्पू पर बिजली का तार गिर गया पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक उसे याद आया की बिजली तो 2 दिन से बंद है वापस उठकर हँसते हुए बोला ही साला याद नही आता तो मर ही जाता।



एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था, उसे पीछे से किसी ने धक्का दिया। गंजा आदमी: क्यो भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो ? दूसरा आदमी: नही भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नही है।



अगर आपकी बीवी ज्यादा किचकिच करे तो चप्पल उठाओ और पहन कर बाहर निकल जाओ बाकि जो अपने सोचा था उसके लिए जिगरा चाहिए।



पड़ोसी : यार मेरे घर से रोज हँसी की आवाज आती हैै।इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है ? आदमी: मेरी बीवी मुझें जूतों से मारती है लग जाए तो वो हँँसती है ना लगे तो मै हँसता हॅू भगवान की कृपा है। हॅंंसी खुशी जिंदगी गुजर रही है।



गुस्से मे बॉस: तुमने कभी उल्लू देखा है ? एग्ज़ीक्यूटिव - (सर झूकाते हुए): नही सर। बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ?मेरी तरफ देखों.

एक समय था जब रात के 12 बजे के बाद भूतों का राज होता था। लेकिन मोबाइल ने अब उनका रोज़गार भी छीन लिया है।

बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढते हो ? बच्चा - नही, स्कूल डे्स पहनकर तेरे बाप की बारात मे जा रहा हॅूंं।



टीचर: मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है। पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए। दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े। पप्पू : पहले वाक्य मे कर्ता अविवाहित है। और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

$ads={1}

$ads={2}

Contact Form