BA करने के पश्चात दे अपने कॅरियर को ऊंची उड़ान।

बीए के बाद कौन कौनसे कोर्स किए जा सकते हैं ?
काॅम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी। -
बीए के पश्चात यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप सीजीएल, आइएएस
अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। आप अपनी तैयारी को बीए करने के दौरान भी मजबूत
कर सकते हैं। केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही इन परीक्षाओं का आयोजन कराते रहते हैं।
सरकारी नौकरी की प्रिपरेशन -
बीए से ग्रेजुएट होने के बाद आप चाहें तो राज्य व केन्द्र सरकार के तहत आने वाले विभिन्न विभागों में सरकारी
नौकरी कर सकते हैं। विभिन्न राज्यों के द्वारा निकाली गई नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अच्छी मजबूत
तैयारी करने के बाद आइबी, राॅ, डाक विभाग, परिवहन विभाग, दूर संचार विभाग, रेलवे, वन विभाग आदि में कई
पदों पर नौकरी पा सकते हैं। आटर्स का क्षेत्र बेहद रचनात्मक होता है। कॅरियर काउंसलर का क्षेत्र ऐसा है जो लोगों
को कॅरियर के लिहाज से सही सलाह देने में मदद करता है। एक सफल कॅरियर काउंसलर को विभिन्न संस्थानों में
भी नियुक्त किया जाता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन तौर पर कंटेंट राइटिंग का कार्य भी कर सकते हो।
अभी आपने epothi पर पढ़ी ये जानकारी आपको कैसी लगी ? आप हमें अपनी प्रतिक्रिया काॅमेंट के जरिए कर अवश्य बताइएगा।