परीक्षा में सफलता के पांच मूलमंत्र आज़माए और निश्चित तौर पर सफलता पाये।

परीक्षा चाहिए एकेडमिक हो या कॉम्पिटेटिव दोनों के लिए व्यवस्थित तैयारी बहुत जरूरी है। तैयारी के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। कई बार पूरी तैयारी के बावजूद भी अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते। ऐसे में यहां दिए गए तरीकों को आजमा कर देखें। आप निश्चित तौर पर अवश्य सफल होंगे।


प्लान के साथ फोकस
परीक्षा कोई भी हो, उसके लिए प्लानिंग भी बहुत जरूरी है। इसलिए सबसे पहले उसके लिए प्लान बनाए। ध्यान रखें कि प्लान बनाने के साथ उसे दृढ़ता के साथ फॉलो भी करें।

खुद से ना करें ऐसे सवाल
ज्यादातर कैंडिडेट तैयारी करने के साथ यह सोचने लगते हैं कि क्या मेरा सिलेक्शन होगा ? कहीं मैं फेल तो नहीं हो जाऊंगा... ऐसे तमाम ख्यालात उन्हें सताते हैं, इसे दूरी बनाए रखें।

सार्थक सोच
किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सोच का सकारात्मक होना जरूरी है। इसलिए परीक्षा के दौरान ऐसी कहानियां पढ़ें जो आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।

मन में सवाल तो जवाब जरूर पूछे
कई बार स्टूडेंट्स अपने मन में मन में एक के बाद एक सवाल दबाते चले आते हैं। नतीजा उसके मन में निगेटिव विचार बढ़ाते हैं, जोश कम हो जाता है, पढ़ाई बेमन से करने लगते हैं। ऐसा करने से बचें। मन में जो भी सवाल आए उसे अपने टीचर, पेरेंट्स, दोस्त या किसी अन्य प्रिय से अवश्य पूछें।सवालों को जरूर पूछे ताकि मन में इनका बोझ न बढ़े। मन में किसी तरह का बोझ नहीं होना चाहिए।

मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़े।
इस प्रकार आप नए साल की शुरुआत में इन सभी बातों का संकल्प जरूर ले इसे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी इसे पढ़ा हुआ भूल जाने की समस्या को भी सामना नहीं करना पड़ेगा और मन में घबराहट भी नहीं होगी आप निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त पा सकेगे। क्योंकि कैरियर मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट यहां तक कहते हैं कि ज्यादातर कैंडिडेट भविष्य को सोचकर अपना वर्तमान खराब करते हैं। जिससे वो अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। वह सलाह देते हैं कि अगर वर्तमान में किसी काम को मन लगाकर करोगे तो निश्चित तौर पर भविष्य बेहतर होगा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال