क्या आपके फोन में एप्स इंस्टॉल करने, फाइल्स डाउनलोड करने या नई फोटो स्टोर करने के लिए स्पेस नहीं है ? तो हम आज आपको फोन के स्पेस को खाली रखने एवं फोन की गति बढ़ाने के टिप्स बता रहे हैं। आप ये सभी टिप्स अपनाकर अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। और अपने स्मार्टफोन की स्पीड को भी काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।
वीडियो, गाने, पॉडकास्ट हटाएं।
यदि आप स्पाॅटिफाई और यूट्यूब जैसे मीडिया ऐप्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास ऐसी पुरानी डाउनलोडेड फाइल्स हो सकती है जिनका आप उपयोग नहीं करते और वो आपके फोन के स्पेस को भर रखा है । स्पाॅटिफाई पर आप प्लेलिस्ट में जाकर, प्लेलिस्ट इमेज के नीचे लंबवत बिन्दुओं पर टैप कर डाउनलोड डटा सकते हैं। इसी तरह यूट्यूब पर डाउनलोड प्लेलिस्ट पर जाकर उसके आगे तीन लंबवत बिन्दुओं पर टैप कर उनके डाउनलोड भी हटा सकते हैं।
ऑटो डाउनलोड बंद करने करने के साथ प्री इंस्टॉल ऐप डिसेबल करें।
व्हाट्सएप में कई ऐप्स पर ऑटो डाउनलोड का विकल्प ऑन होता है। नतीजा चीज अपने आप डाउनलोड हो जाती है। उन सभी ऐप्स की सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड बंद करें। क्योंकि स्मार्ट फोन पर पहले से इंस्टॉल ऐप्स आपके काम नहीं आते। यह स्टोरेज भरते हैं। इन ऐप्स को डिलीट नहीं सिर्फ डिसेबल कर सकते हैं। ऐसा करने पर वह बैकग्राउंड में चलना बंद कर देता है। कैशे फाइल्स द्वारा ली जा सकने वाली स्टोरेज की मात्रा सीमित हो जाती है।
गैलरी में से अनुपयोगी फाइल्स हटाए।
हम अक्सर तस्वीर और वीडियो क्लिक करते हैं और अनावश्यक को डिलीट करना भूल जाते हैं जिससे फोन गैलरी अव्यवस्थित हो जाती है। फोन की गैलरी में से अनुपयोगी एवं अव्यवस्थित गैलरी को साफ कर स्पेस बढ़ा सकते हैं। व्हाट्सऐप एल्बम स्क्रीनशॉट एल्बम और इंस्टाग्राम मीडिया एल्बम को ध्यान से देखे यहां आप बहुत कुछ ऐसा डाटा हटा पाएंगे, जो आपके काम का ही नहीं है। इससे आपके फोन का स्पेस काफी खाली हो जायेगा।
कैशे क्लियर करें।
कैशे का काम डेटा स्टोर करना है, ताकि उस डेटा के लिए भविष्य के अनुरोधों को प्रक्रिया किया जा सके और जल्दी से दिखाया जा सके कैसे फोन का काफी स्टोरेज ले सकता है। क्रोम में कैशे हटाने के लिए ऐप के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स आईकान पर टैप करें और सेटिंग> प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी> क्लियर ब्राउजिंग डाटा पर जाएं। इसके अलावा माई फाइल्स को भी जांचें। फोन का डिफॉल्ट फाइल्स ऐप खोलें। यहां हटाए गए ऐप्स वॉइस नोट्स या अवांछित रिंगटोन पीडीएफ फाइल दिखेगी। इन्हें सब को डिलीट करें। इस तरह से आप अपने फोन के स्पेस को खाली रखकर अपने स्मार्टफोन की गति बढ़ा सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें काॅमट कर अवश्य बताएं।
Tags
सामान्य ज्ञान